National

अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर बड़ी खबर, कांग्रेस का बिग डिसीजन, अरविंद केजरीवाल से लेकर सिसोदिया तक का लड़ रहे केस – abhishek manu singhavi updates congress take big step fight case for arvind kejriwal manish sisodia

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में फंसे मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्‍य सीनियर लीडर्स का मुकदमा लड़ने वाले अभिषेक मनु सिंघवी को नई जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. सिंघवी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भी हैं. अब पार्टी ने अभिषेक मनु सिंघवी को नई जिम्‍मेदारी सौंपी है. दरअसल, देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अपने लॉ, ह्यूमन राइट्स और RTI डिपार्टमेंट का पुनर्गठन किया है. पार्टी आलाकमान ने सीनियर लीडर और नामी वकील अभिषेक मनु सिंघवी को इस विभाग का अध्‍यक्ष बनाया है. उनके साथ अन्‍य सीनियर नेताओं और एडवोकेट को भी विभाग में शामिल किया गया है.

कांग्रेस ने शनिवार को अपने कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का पुनर्गठन किया है. अभिषेक मनु सिंघवी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया. विभाग में वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद, केटीएस तुलसी और विवेक तन्खा जैसे लोग शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुन खड़गे ने एआईसीसी कानून, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. सिंघवी को विभाग का अध्यक्ष नामित किया गया है. पैनल में खुर्शीद, तन्खा, तुलसी, हरिन रावल, प्रशांतो सेन, देवदत्त कामथ और विपुल माहेश्वरी शामिल हैं. कार्यकारी पैनल में मुहम्मद अली खान सचिव हैं.

‘हमारे पास ऐसे फैक्‍ट्स, जो कोर्ट को हिला कर रख देगा’, अभिषेक मनु सिंघवी की दलील, सुप्रीम कोर्ट का सपाट जवाब

पैनल में इन्‍हें बनाया गया है मेंबरकांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीनतिक रूप से महत्‍वपूर्ण विभाग का पुनर्गठन किया है. अभिषेक मनु सिंघवी को अध्‍यक्ष बनाया गया है. इस विभाग में अमन पंवार, उमर होदा, ईशा बख्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरन्नुम चीमा, निंगोम्बम बुपेंडा मैतेई, लालनुन्हलुई राल्ते और स्वाति ड्रेइक कार्यकारी पैनल के सदस्य हैं.

केजरीवाल का लड़ रहे केसअभिषेक मनु सिंघवी कई हाईप्रोफाइल मुकदमे लड़ रहे हैं. इनमें दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मामला भी शामिल है. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी और सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने जहां दिल्‍ली आबकारी नीति में भ्रष्‍टाचार के आरोप में केजरीवाल को हिरासत में लिया है तो ईडी ने उन्‍हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पकड़ा था. अभिषेक मनु सिंघवी दिल्‍ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में केजरीवाल के मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं. सिंघवी मनीष सिसोदिया के मामले की भी पैरवी कर रहे हैं.

Tags: Abhishek Manu Singhvi, Congress, National News

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 23:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj