Big revelation in paper leak case in Rajasthan SOG arrested two dummy candidates | राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, 22 लाख में बैठे डमी अभ्यर्थी को ऐसे पकड़ा, अब तक 28 धरे

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 09:37:28 am
Rajasthan News : एसओजी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 व वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मामले में वांटेड चल रहे दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
Rajasthan News : एसओजी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 व वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मामले में वांटेड चल रहे दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि दौसा के बैजूपाड़ा स्थित अलीपुर निवासी रामहंस व हरियाणा के चरखी दादरी स्थित झोझू कला निवासी सचिन शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामहंस मीना ने परीक्षार्थी सत्यप्रकाश मीना के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए अभ्यर्थी से 22 लाख रुपए में सौदा तय किया था। अभ्यर्थी सत्यनारायण का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयन भी हो गया था। आरोपी रामहंस सत्यप्रकाश मीना से अब तक 17 लाख रुपए ले चुका है। अब तक दोनों प्रकरणों में कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका।