Tech

फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल, खूब सस्ते मिल रहे हैं फ्रिज, धड़ल्ले से होने लगी बिक्री, स्टॉक खत्म होना तय!- fridge discount near me get biggest cool party sale offer on flipkart on refrigerator godrej lg samsung

फ्लिपकार्ट पर इंडिया की ‘सबसे बड़ी कूल पार्टी’ सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को एसी, फ्रिज को काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में ग्राहक EMI ऑफर, बेस्ट एक्सचेंद वैल्यू की छूट भी पाई जा सकती है. इस बीच अगर आप कोई नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं कुछ जबरदस्त ऑप्शन के बारे में जो कि आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से फ्रिज को कितने दाम पर खरीदा जा सकता है.

Godrej 180 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर फ्रिज को 21,590 रुपये के बजाए 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर 35% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसमें बिल्ट इन स्टेबलाइजर मिलता है.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

Whirlpool 20 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर फ्रिज 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है, और इसमें बेस ड्रॉर भी मिलता है. इस फ्रिज को फ्लिपकार्ट सेल में 25,050 रुपये के बजाए 18,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे एक्सचेंज ऑफर पर खरीदेंगे तो इसपर 6000 रुपये कम हो जाएंगे. ये इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, और इसमें बिल्ट इन स्टेबलाइजर भी मिलता है. ग्राहक इस फ्रिज 1,499 रुपये प्रति EMI पर खरीद सकते हैं.

Samsung 183 लीटर डायरेक्ट कूल सिंगल डोर फ्रिज 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इस फ्रिज को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 22,999 रुपये के बजाए 17,200 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फ्रिज को एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. फ्रिज कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

LG 185 लीटर डायरेक्ट सिंगल डोर फ्रिज को 20% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस फ्रिज को 22,199 रुपये के बजाए 17,690 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज को 6,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. ये फ्रिज स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है.

Tags: Flipkart

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 06:12 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj