इस दरबार में आते हैं बड़े-बड़े सितारे, बाबा सबकी मन्नत करते हैं पूरी, चमत्कारों से भरी कहानी

अजमेर:- राजस्थान का अजमेर जिला भारत के पवित्र स्थान में से एक माना जाता है. यहां पर स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है. यहां की खासियत है कि मुस्लिम धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग भी यहां मन्नत मांगने आते हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड, राजनीति और इंडस्ट्रीज से भी दिग्गज ख्वाजा साहब के दर्शन करने के लिए आते हैं. दरगाह के अंदर बेहतरीन नक्काशी किया हुआ एक चांदी का कटघरा है, जिसके अंदर ख्वाजा साहब की मजार है. ख्वाजा के दरबार में अकबर भी पुत्र प्राप्ति के लिए आए थे और अकबर की यह मुराद पूरी हुई थी. इसके बाद ख्वाजा साहब का शुक्रिया अदा करने के लिए अकबर बादशाह 437 किलोमीटर तक पैदल चलकर आये थे. आज भी ख्वाजा के दरबार से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. ख्वाजा के दर पर हिन्दू हो या मुस्लिम या किसी अन्य धर्म को मानने वाले, सभी जियारत करने आते हैं.
फिल्म की कामयाबी के लिए आते हैं कई अभिनेता विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में कई बड़े फिल्म अभिनेता अपनी फिल्मों की कामयाबी के लिए चादर पेश कर दुआ मांगने आते हैं. टाइमिंग की बात करें, तो गर्मियों में यहां आने का समय सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक रहता है. अगर सर्दियों की बात करें, तो अजमेर शरीफ दरगाह पर आने का समय सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक रहता है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थानी कहानी अब पूरे देश में बनाएगी पहचान, ये दादा साहब फाल्के विजेता बना रहे वेब सीरीज, जयपुर में हो रही शूटिंग
अजमेर शरीफ दरगाह कैसे पहुंचें?अगर आप ट्रेन से अजमेर आते हैं, तो स्टेशन से दरगाह के लिये आपको ऑटो और रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे. अपने पर्सनल वाहन से भी दरगाह तक पहुंच जाएंगे. अगर आप फ्लाइट से जाते हैं, तो जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद ट्रेन या बस द्वारा दरगाह पहुंच सकते हैं. हालांकि, किशनगढ़ में भी एयरपोर्ट है, लेकिन वहां अभी बहुत कम फ्लाइट ही उपलब्ध रहती है.
Tags: Ajmer dargah, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 15:42 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.