श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज, कब होगा कमबैक?

Last Updated:December 31, 2025, 00:02 IST
Shreyas Iyer Comeback Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज की मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे उनकी कमबैक सीरीज नहीं होगी, क्योंकि बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से उन्हें खेलने की अंतिम मंजूरी नहीं मिली है.
श्रेयस अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट.
नई दिल्ली. भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. श्रेयस अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी फिलहाल टल गई है. दरअसल, उन्हें अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से खेलने की अंतिम मंजूरी नहीं मिली है. पहले कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि श्रेयस 30 दिसंबर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बाहर आ जाएंगे, लेकिन अब उन्हें कम से कम एक हफ्ता और वहीं रहना होगा, जिससे उन्हें मंजूरी मिल सके.
क्यों नहीं मिली मंजूरी?दरअसल, चोट के कारण श्रेयस का करीब 6 किलो वजन कम हो गया था. उन्होंने कुछ वजन तो वापस पा लिया है, लेकिन मांसपेशियों में कमी के कारण उनकी ताकत अभी भी सही स्तर पर नहीं है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि बल्लेबाजी करते समय उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन पेट की चोट की वजह से उनका वजन तेजी से कम हो गया था, जिससे उनकी ताकत अब भी पूरी तरह वापस नहीं आ पाई है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘उनकी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लगी चोट के बाद उनका लगभग छह किलो वजन घट गया था. हालांकि, उन्होंने कुछ वजन वापस पाया है, लेकिन मसल्स कम होने से उनकी ताकत प्रभावित हुई है. मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, क्योंकि वह वनडे टीम के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं. उनकी पूरी तरह फिटनेस सबसे जरूरी है. चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी दी जाएगी.’
श्रेयस अय्यर के कमबैक पर बड़ा अपडेट.
कब लौटेंगे श्रेयस अय्यर?पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रेयस के 3 और 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने की उम्मीद है और फिर 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन अब योजना बदल गई है. उम्मीद है कि उन्हें 9 जनवरी तक ही खेलने की मंजूरी मिलेगी, यानी न्यूजीलैंड सीरीज शुरू होने से सिर्फ दो दिन पहले. ऐसे में उनका इस सीरीज में शामिल होना मुश्किल है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रेयस की रिकवरी में काफी पॉजिटिव संकेत थे. वह मुंबई में बल्लेबाजी कर रहे थे और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर मेहनत कर रहे थे. विजय हजारे ट्रॉफी के 3 और 6 जनवरी के मैच खेलने के संकेत भी थे, लेकिन अब हमें बताया गया है कि उन्हें और समय चाहिए. अब वह सिर्फ टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों से ही उपलब्ध होंगे.’
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने पहले ही ट्रेनिंग, जिम वर्क और नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. 25 दिसंबर को CoE जाने से एक दिन पहले भी उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी की थी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उन्होंने छह दिन तक फील्डिंग, बल्लेबाजी और फिटनेस से जुड़े कई अभ्यास किए और आगे भी वहीं रहकर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले 12 जनवरी से शुरू होंगे, जो भारत और न्यूजीलैंड के पहले वनडे के एक दिन बाद है. अब माना जा रहा है कि श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 23:57 IST
homecricket
श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज



