थू-थू किसी की नजर न लगे… विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा, माथे पर काला टीका लगाए दिखे ‘जूनियर मैसी’

Last Updated:February 10, 2025, 11:19 IST
विक्रांत मैसी ने बेटे वरदान के पहले बर्थडे पर प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें पहली बार बेटे का चेहरा दिखाया. विक्रांत और शीतल ने 2022 में शादी की थी.
विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा (Insta@vikrantmassey)
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी कुछ समय पहले ब्रेक का ऐलान करके चर्चा में आए थे. अब उन्होंने बेटे के पहले बर्थडे पर फैंस के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें पहली बार बेटे का चेहरा देखने को मिला है. कपल बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने फैमिली की प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है. चलिए दिखाते हैं.
विक्रांत मैसी के बेटे का नाम वरदान हैं. पिछले साल फरवरी में वह पिता बने थे. सोमवार को एक्टर ने पत्नी शीतल ठाकुर और बेटे की तस्वीर शेयर की. जहां उन्होंने बेटे पर ढेर सारा प्यार उड़ेला और जन्मदिन की बधाई दी.
विक्रांत मैसी ने दिखाया बेटे का चेहरावरदान एक साल के हो गए हैं. 7 फरवरी को अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर विक्रांत मैसी ने पहली बार बेटे का चेहरा रिवील किया है. इससे पहले तक उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था.
विक्रांत मैसी ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरेंएक्टर ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इसमें विक्रांत मैसी ब्राउन कोट, व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में दिख रहे हैं तो वाइफ शीतल ने गोल्डन-व्हाइट ड्रेस कैरी की है. वहींबेटे को भी उन्होंने मैचिंग कपड़े पहनाए हैं. साथ ही माथे पर काला टीका भी लगाया हुआ है.
बिल्कुल पिता की कार्बन कॉपीविक्रांत मैसी के बेटे को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिला. एक यूजर ने लिखा, ‘क्यूट, बहुत बहुत बधाई हो.’ दूसरे ने लिखा, ‘कैसे हो जूनियर मैसी, बिल्कुल पापा की कार्बन कॉपी हो.’ वहीं ढेर सारी बधाई भरे कमेंट भी देखने को मिलते हैं.
विक्रांत मैसी की फैमिलीविक्रांत मैसी ने शीतल संग साल 2022 में शादी करके घर बसाया था. दोनों के घर साल 2024 में पहली बार किलकारियां गूंजी और बेटे का जन्म हुआ. कामकाज की बात करें तो एक्टर इन दिनों शनाया कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में बिजी चल रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 11:19 IST
homeentertainment
विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, माथे पर लगाया काला टीका



