Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Reached pathaan actor Shah Rukh Khans house Mannat Outside pictures viral | शाहरुख खान से मिलने मन्नत के बाहर पहुंचे अब्दू रोजिक, इस अंदाज में पठान के जिए जताया प्यार
मुंबईPublished: Jan 27, 2023 11:33:41 am
Abdu Rozik Reached Shah Rukh Khan house Mannat Outside : तजाकिस्तान के सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक पठान एक्टर शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर मन्नत के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने एक्टर के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताया।

Abdu Rozik Reached Shah Rukh Khan house Mannat Outside
Abdu Rozik wants to Meet SRK : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज होने के बाद से सिनेमसघरों में ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बना रही है। हर ओर फिल्म के एक्टर और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। इस बीच तजाकिस्तान के सिंगर और बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) के बाहर उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर अब्दू ने शाहरुख के लिए खुल कर अपना प्यार जाहिर किया। उनके साथ वहां तमाम फैंस भी मौजूद रहे। उनकी यह तस्वीरें अब इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं।