Bigg Boss 17: एक्ट्रेस सोनिया बंसल हुई बेघर, अरबाज खान-सोहेल खान भी करेंगे होस्टिंग, रविवार को नहीं आएंगे सलमान

मुंबई. Soniya Bansal Eviction From Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ काफी इंटरेस्टिंग रहा. मनस्वी ममगई की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने सबको चौंका दिया था. वहीं, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की बॉन्डिंग के बीच तड़का देने के लिए एक ट्विस्ट भी शो में आया. एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी आए. सलमान ने अनाउंस किया अरबाज और सोहेल रविवार को शो की होस्टिंग करेंगे जबकि वह शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार करेंगे.
इस एपिसोड में मनस्वी ममगई (Mansvi Mamgai) ने फरफॉर्म भी किया और घरवालों को उनके प्रति बाहर के माहौल और उनके गेम के बारे में बताया. उन्होंने खानजादी को तोड़ने- आग लगाने वाला बताया. जबकि मन्नारा चोपड़ा के फैशन सेंस पर बात की. उन्होंने मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार को हॉट बताया. ईशा मालवीय को जहरीली बताया.
“पत्नी को हर दिन नीचा दिखाना गेम…” अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में देवोलीना, विक्की जैन की हरकतों पर हुईं गुस्सा
इसके बाद, सलमान खान ने घर के सदस्यों के लिए एक टास्क दिया जिसमें कंटेस्टेंट्स को हथौड़े या नीम के रस जैसे किसी प्रॉप का इस्तेमाल करना था. बाद में, करण कुंद्रा और मौनी रॉय अपने आगामी रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ को प्रमोशन करने के लिए आए. उन्होंने घरवालों को टास्क दिया.
सोनिया बंसल को 9 लोगों ने किया एविक्ट
फिर घर से पहले एविक्शन का टाइम आ गया. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि ऑडियंस के हिसाब से सबसे कम वोट सोनिया बंसल और सना रईस खान को मिले हैं. इन दोनों में से किसी को एविक्ट करने के लिए घरवालों की वोटिंग करवाई गई. जिसमें से 9 लोगों ने सोनिया को एलिमिनेट करने के पक्ष में वोटिंग की. इस तरह सोनिया घर से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट् बनीं और सना सेव हो गईं.
कृष्णा अभिषेक ने दादी बनकर घरवालों को दिया टास्क
इसके बाद, कृष्णा अभिषेक ने दादी बनकर घर में एंट्री की. उन्होंने मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच एक्टिंग का कंपीटिशन करवाया. फिर उन्होंने अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी के गेम प्लान और घर के अंदर हुई कुछ परिस्थितियों से निपटने के लिए उनकी सराहना की. वहीं, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर लड़ते हुए दिखाई दिए.
.
Tags: Bigg boss, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 09:26 IST