Bigg Boss 17: नील भट्ट की गुस्सैल हरकत पर भड़कीं सृष्टि रोड़े, किया अंकिता लोखंडे का सपोर्ट, बोलीं- यह बहुत…

मुंबई. Bigg Boss 17 Written Update: ‘बिग बॉस 17’ बढ़ते दिनों के साथ दिलचस्प होते जा रहा है. एक-दूसरे को नॉमिनेट कर रहे कंटेस्टेंट्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं. घर में हुई एक घटना ने फैंस और को-कंटेस्टेंट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस घटना में, अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे को खूब भला-बुरा कहा. इस पर एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सृष्टि रोड़े ने अंकिता के प्रति नील के अग्रेसिव व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी और इसे बहुत ही डरावना बताया.
सृष्टि रोडे ने यह रिएक्शन बिग बॉस 17 का एक प्रोमो देखने के बाद दिया था. प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा नॉमिनेशन करने को लेकर बात करते हैं. ऐश्वर्या कुछ ऐसा बोलती हैं, जिस पर अंकिता लोखंडे रिएक्ट करती हैं. फिर नील भट्ट भी इसमें शामिल होते हैं. नील और अंकिता बहस होती है. यह बहस इतनी होती है कि नील तेजी से बिस्तर पर बैठी अंकिता की तरफ बढ़ते हैं.
Tonight’s #BIGGBOSS17 promo left me furious. Neil’s aggressive behavior towards #AnkitaLokhande the way he charged towards her , especially while she was still sitting on the bed and talking , is absolutely disgusting. Horrible and unacceptable! @anky1912
— Srishty Rode (@SrSrishty) November 6, 2023
नील भट्ट अंकिता पर बहुत ही गुस्सा करते हैं और अपनी जैकेट तक उतार कर फेंकते हैं. विक्की जैन आगे बढ़कर उन्हें रोकते हैं. तभी ऐश्वर्या शर्मा भी नील को रोकने की कोशिश करती हैं. दोनों अपने-अपने पार्टनर को शांत करवाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी ऐश्वर्या, अंकिता को चुड़ैल कहती हैं. फिर विक्की, ऐश्वर्या पर भड़कते हैं.
सृष्टि रोड़े ने नील भट्ट के व्यवहार पर दी प्रतिक्रिया
दोनों कपल के बीच खूब तू-तू मैं-मैं होती है. सृष्टि रोड़े ने लिखा, “आज रात के बिग बॉस 17 के प्रोमो ने मुझे गुस्सा दिला दिया है. अंकिता लोखंडे के प्रति नील का अग्रेसिव विहेबियर, जिस तरह से उसने उन पर अटैक किया, खासकर जब वह बिस्तर पर बैठी थी और बात कर रही थी, बिल्कुल घृणित है. भयानक और अस्वीकार्य है!”
विक्की जैन ने तोड़ा था बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट
हाल में वीकेंड का एपिसोड में सलमान खान ने विक्की जैन को फटकार लगाई थी. उन्होंने शो में आने से पहले बिग बॉस के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए नील भट्ट को कॉल किया था. सलमान ने पूछा था कि किसी ने घर में आने से पहले किसी अन्य को-कंटेस्टेंट्स से बात की थी. इस पर विक्की ने कहा था कि उन्होंने शो में आने से 2 दिन पहले बात की थी.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 08:18 IST