Entertainment
Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui journey In the Season | आयशा-विक्की की ग्रैंड कंट्रोवर्सी से लेकर ग्रैंड फिनाले तक, जानिए कैसा रहा बिग बॉस में मुनव्वर फारुकी का सफर

मुंबईPublished: Jan 29, 2024 12:53:21 am
Bigg Boss 17 Grand Finale Results: फाइनली टीवी का सबसे कॉन्ट्रवर्सियल शो बिग बॉस 17 के विनर की घोषणा हो चुकी है। इस बार के विनर रहे हैं मुनव्वर फारुकी। कई कॉन्ट्रोवर्सी, ड्रामे और शॉकिंग खुलासों के बावजूद मुनव्वर फिनाले तक पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बना सके।
Bigg Boss 17 Grand Finale: उनके फैंस शुरू से ही ये कह रहे थे कि वो ही विनर बनेगें। कॉमेडियन और रियलिटी शो स्टार मुनव्वर कैसे बिग बॉस के गेम को फ्रंट फुट पर खेलते हुए आगे बढ़े और कैसी रही बिग बॉस 17 के घर में उनकी जर्नी चलिए आपको बताते हैं…