Ground Report: हर घर नल के दौर में आखिर क्यों लौट आई कुएं से पानी भरने की मजबूरी? जानें गांव की महिलाओं का दर्द

पाली. राजस्थान के पाली जिले में हर घर नल से जल योजना लागू होने के बावजूद एक ऐसा गांव है, जहां इन दिनों आधी जनसंख्या पुराने समय की तरह कुएं से पानी लाने को मजबूर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव में 10 दिनों से अधिक समय से पाइपलाइन लीकेज की समस्या बनी हुई है और अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.जिले के रानी क्षेत्र के सांवलता गांव के ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं को पानी भरने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों प्रभावित हो रहे हैं. गांव की मुख्य सड़क, सांवलता-रूगड़ी रोड पर डिस्कॉम के कार्य के दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी.
इसके कारण गांव में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो गई है और लोग अपने दैनिक कामकाज में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार पाली के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की और ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत में देरी से न केवल उनके रोजमर्रा के जीवन पर असर पड़ रहा है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को भी खतरा है.ग्रामीण इस समस्या के जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि गांव के सभी घरों में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और महिलाएं तथा बच्चे कुएं तक लंबा सफर तय करने से मुक्त हो सके.
पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
ग्रामीण महिलाएं पीने का पानी कुएं से लाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि समस्या की सूचना प्रशासन को भी दी जा चुकी है. जलसंकट के शीघ्र समाधान के लिए पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसके अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच को भी लिखित रूप में शिकायत दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
500 घर पानी के लिए भटकने को मजबूर
सांवलता गांव के भरत सोनी ने कहा कि गांव में 500 से ज्यादा मकान हैं, जो इस परेशानी का सामना कर रहे हैं. पाइपलाइन लीकेज होने से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. मुख्य पाइपलाइन में लीकेज के चलते आधे से ज्यादा गांव के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. महिलाएं कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं.
इसलिए प्रभावित हुई गांव की पानी की सप्लाई
गांव के गणपत सिंह ने बताया कि डिस्कॉम के ठेकेदार ने काम करते समय पाइपलाइन तोड़ दी. उसे ठीक करवाने के लिए कहा गया, लेकिन ठेकेदार कहता है कि इसे पंचायत वाले ही करवाएंगे. ऐसे में पाइपलाइन अभी तक दुरुस्त नहीं हो सकी है और गांव में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही है. तब से लेकर आज तक इसका समाधान नहीं किया गया है.


