Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: दीपक चौरसिया के बाद 2 कंटेस्टेंट्स एविक्ट, एक तो दो हफ्ते भी नहीं टिका
मुंबई. (शिवाली केशरी) Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फिनाले के करीब है, जिसका ऐलान खुद अनिल कपूर ने किया था. इसके चलते घर में तेजी से नामिनेशन हो रहे हैं. एक दिन पहले वीकेंड का वार एपिसोड में पत्रकार दीपक चौरसिया का एविक्ट हुए. उन्हें रणवीर शौरी ने एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया था. इसके अगले दिन घर से एक साथ दो शॉकिंग एविक्शन हुए हैं. दो दिन में हुए तीन एविक्शन से फैंस घरवालों के साथ-साथ फैंस भी हैरान हैं. घर से बाहर होने वालों में अदनान शेख भी शामिल हैं.
अदनान शेख ने दो हफ्ते पहले ही ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. जबकि दूसरी बाहर होने कंटेस्टेंट सना सुल्तान पहले ही दिन से बिग बॉस हाउस में काफी एक्टिव थीं. दोनों ही कंटेस्टेंट्स शो में हुए एक टास्क को पूरा नहीं कर सके, जिसकी वजह से दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घर वालों की क्लास लगाई. उन्होंने घरवालों को इक्ठ्ठा कर नियम उल्लंघन करने की बात कही. वो बताते है कि घरवाले बाहरवालों के बारे में कुछ बाते कर रहें हैं. जिसके चलते बिग बॉस वे घरवालों को सजा दी. बिग बॉस ने कहा कि अगले आदेश तक घर में गैस की सप्लाई रोक दी गई है. ये सुनकर घरवालों के होश उड़ जाते है.