Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल की जीत से खुश नहीं हैं रणवीर शौरी, बोले- कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे, मैं था, अरमान था…
नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सना की इस जीत से जहां उनके दोस्त और घर को कुछ कंटेस्टेंट खुश हैं. शो में सेकेंड रनर अप रहे बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी बिलकुल भी खुश नहीं हैं. फिनाले के बाद उन्होंने सना की जीत पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के फैंस बिलकुल भी खुश नहीं हैं.
सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं. बीते शुक्रवार को अनिल कपूर ने इसकी घोषणा की. शो में नैजी फर्स्ट रनर अप रहे और रणवीर शौरी सेकेंड रनर अप बने. इस घोषणा के बाद जहां एक्ट्रेस थोड़ी भावुक हो गईं. वहीं उनका परिवार और फैंस की खुशी सातवें आसमान पर हैं. लेकिन सना की जीत से रणबीर शौरी बिलकुल भी खुश नहीं है.
रणवीर शौरी नहीं हैं सना की जीत से खुशदरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद कई कंटेस्टेंट मीडिया से रूबरू हुए. इसी दौरान टॉप थ्री में अपनी जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने मीडिया से बात की. उनके चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आ रही थी. उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया फैन बेसिस पर ये ऑवर्ड दिया है, तो मेरा मानना है कि पहले ही दे देना चाहिए था’. एक्टर ने आगे कहा, ‘सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में यही कहूंगा कि बिग बॉस का फैसला और जो वोटिंग हुई है उसे मैं सिर आंखों पर मानता हूं. हालांकि, मेरे हिसाब से उनसे कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए.’
रणवीर शौरी ने बताया कौन था जीत का असली दावेदारनाम पूछने पर रणवीर शौरी ने कहा- ‘मैं था, अरमान था… और भी लोग थे.’ आपको बता दें कि टॉप 5 में साई केतन, कृतिका मलिक, नेजी, रणवीर शौरी और सना मकबूल शामिल थे. फिनाले वीक पर ही घर से अरमान मलिक और लवकेश कटारिया बाहर हो गए थे.