National
Bihar Budget: Finance Minister presented a budget of Rs 2.78 lakh crore, special emphasis on education | Bihar Budget : वित्त मंत्री ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, शिक्षा पर विशेष जोर

नई दिल्लीPublished: Feb 13, 2024 07:24:08 pm
Bihar Budget 2024 : बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट पेश किया।
Bihar Budget 2024 : बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार ने साल 2024-25 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। इस बार का बजट पिछले साल के मुकाबले 16840.32 करोड़ रुपए ज्यादा है। विधानसभा में वित्त मंत्री ने बजट भाषण में राज्य के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास को लेकर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बिहार की अर्थव्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर है। बिहार का विकास दर 10.4 है, जो अन्य राज्यों से अधिक है।