Rajasthan
Neemkathana District Banao Padyatra under the leadership of MLA Modi | विधायक मोदी के नेतृत्व में नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 को पहुंचेगी जयपुर
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 05:58:55 pm
नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और शहीद स्मारक पर जनसभा की जाएगी।

विधायक मोदी के नेतृत्व में नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 को पहुंचेगी जयपुर
जयपुर। नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी और शहीद स्मारक पर जनसभा की जाएगी। इससे पहले पदयात्रा शनिवार को उदयपुरिया मोड़ से शुरू होकर चौमू, राजावास तक पहुंची। इस दौरान जैतपुरा गांव में ड्रोन से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। विधायक सुरेश मोदी का जगह-जगह ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ।