National

NEET SS में बिहार की इकलौती बेटी, MBBS, MD की यहां से ली डिग्री, मिला छोटे शहर से बड़ा मुकाम!

Last Updated:May 17, 2025, 15:27 IST

NEET SS Success Story: किसी भी काम को अगर दृढ़ इच्छा, मेहनत और आत्मविश्वास के साथ किया जाए, तो कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही कहानी एक महिला डॉक्टर की है, जिन्होंने NEET SS की परीक्षा में शानदार पर…और पढ़ेंNEET SS में बिहार की इकलौती बेटी, मिला छोटे शहर से बड़ा मुकाम!

NEET SS Success Story: नीट एसएस की परीक्षा को पास करने वाली बिहार की इकलौती लड़की है. (फोटो साभार: LinkedIn)

हाइलाइट्स

NEET SS 2025 में सफलता पाई.MBBS हिंदू राव अस्पताल और MD राम मनोहर लोहिया से की.बिहार की इकलौती लड़की हैं, जिन्होंने NEET SS 2025 में रैंक हासिल की.

NEET SS Success Story: अगर आप मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ किसी भी काम को करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. इन्हीं बातों पर फोकस करते हुए डॉ. राजकृति सिन्हा ने NEET SS 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं. अपनी इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. सूर्यपुरा के ठाकुरबाड़ी कैंपस में हाल ही में एक बेहद भावुक और गर्व से भरा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां डॉ. राजकृति सिन्हा (Dr. Rajkriti Sinha) को सम्मानित किया गया.

छोटे शहर से बड़े सपनों तक

NEET SS 2025 परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्म करने वाली राजकृति ने अपनी स्कूली पढ़ाई DPS, RK Puram से पूरी की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने हिंदू राव अस्पताल, नई दिल्ली से MBBS की डिग्री हासिल की हैं. MBBS करने के बाद उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से जनरल मेडिसिन में एमडी की डिग्री प्राप्त की हैं. अब उन्होंने NEET SS 2025 में शानदार रैंक हासिल कर बिहार की एकमात्र लड़की बन गई हैं.

लड़कियों के लिए हैं प्रेरणा

राजकृति सिन्हा न सिर्फ एक होनहार डॉक्टर हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक पारिवारिक विरासत से ताल्लुक रखती हैं. वह डॉ. आर.एच.पी. सिन्हा की पोती हैं, जिन्होंने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आंखों का ऑपरेशन किया था. ये विरासत आज राजकृति के माध्यम से फिर से जीवंत हो रही है. उनकी उपलब्धि पर सूर्यपुरा में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें मालाओं, तालियों और गर्व से भरी आंखों के साथ सम्मानित किया. यह सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए उम्मीद की किरण है जो डॉक्टर बनने का सपना देखती है.

क्या है NEET SS परीक्षा?

NEET Super Specialty (NEET SS) देश भर के डॉक्टरों के लिए एक उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है, जिसके जरिए DM, MCh और DrNB जैसे सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज में दाखिला पाने का अवसर मिलता है. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल मेडिकल साइंस एग्जाम बोर्ड (NBEMS) द्वारा किया जाता है, और यह परीक्षा नेशनल मेडिकल कमीशन अधिनियम 2019 के तहत संचालित होती है.

ये भी पढ़ें…IOB ग्रेजुएट्स को दे रहा है शानदार मौका, ऑफिसर बनें और पाएं 85,000 सैलरी हर महीने

authorimgMunna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomecareer

NEET SS में बिहार की इकलौती बेटी, मिला छोटे शहर से बड़ा मुकाम!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj