बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को पुलिस ने फिर लिया 5 दिन के रिमांड पर, आक्रोश बरकरार

Last Updated:February 28, 2025, 09:34 IST
Bijainagar blackmail case : बिजयनगर के ब्लैकमेल कांड के मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को पुलिस ने फिर से पांच दिन के रिमांड पर लिया है. इस केस में अब पुलिस अब तक एक दर्जन आरोपियों को दबोच चुकी है. पढ़ें …और पढ़ें
पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है.
हाइलाइट्स
मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी 5 दिन के रिमांड पर.अब तक 12 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.छात्राओं ने आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. ब्यावर के बिजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हो रहा है. वहीं पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई में लगी है. इस केस में अब तक 12 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने ब्लैकमेलिंग कांड के मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को फिर से पांच दिन के रिमांड पर लिया है. इनके अलावा आरोपी तीन नाबालिगों को निरुद्ध कर सुधार गृह और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे कांड की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है.
अजमेर के ढाई दशक पुराने बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर इस ब्लैकमेल कांड को अंजाम दिया गया है. बिजयनगर के इस खौफनाक ब्लैकमेल कांड में नाबालिग बालिकाओं को जाल में फंसाकर समुदाय विशेष के आरोपियों की ओर से देह शोषण किया गया है. दो सप्ताह पहले इस कांड का खुलासा हुआ था. उसके बाद पूरे प्रदेश में बंवडर मचा हुआ है. विरोध प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला चल रहा है.
छात्राओं ने निकाली आक्रोश रैलीइसी कड़ी में गुरुवार को बिजयनगर में स्कूली छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. स्कूली छात्राओं की आक्रोश रैली कृषि उपज मंडी शुरू होकर पीपली चौराहा, महावीर बाजार, रेल्वे फाटक,बालाजी मंदिर से होते हुए चार बत्ती चौराहे पर पहुंची. स्कूली छात्राएं अपने हाथों पर काली पट्टियां बांधे हुए थी. उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
अब तक 12 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैंमसूदा पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया इस प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 12 आरोपी पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं. कांड के मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी सहित चार आरोपियों की रिमांड की अवधि गुरुवार को पूरी होने पर उन्हें अजमेर की पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया. पोक्सो कोर्ट ने आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को फिर से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. पुलिस अलग-अलग एंगल से इसकी जांच में जुटी है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 09:34 IST
homerajasthan
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : हकीम कुरैशी को पुलिस ने फिर लिया 5 दिन के रिमांड पर