Rajasthan
Bikaner: 92 साल की उम्र में दादी ने जीता 3 गोल्ड मेडल, रचा नया इतिहास! #local18shorts

पाना देवी, उम्र- 92 बानवे साल, ज़िला-बीकानेर, राजस्थान. उम्रदराज़ हैं, बावजूद इसके इनका ज्जबा और खेलों से लगाव किसी /यंग प्रोफेशनल एथलीट से कम नहीं! जुनून ऐसा कि दादी मां ने स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल जीता है. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 3. दरअसल, हाल ही में इन्होंने पुणे में चौवालिस वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लिया और 100mtr रेस, shot put और Flying Disc में 3 गोल्ड मेडल जीते हैं.