बीकानेर शहर को मिलेगी कचरे से निजात, पहली बार शुरू हुआ अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र

Last Updated:May 02, 2025, 11:56 IST
Bikaner News: जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने में ऐसे प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आसपास के सभी लोग इस कचरा पात्र में ही कचरा डालें, जिससे इस स्थान को स्वच्छ बन…और पढ़ेंX
जूनागढ़ के पीछे स्थापित अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र शुरू हुआ
शहर को साफ सुधरा रखने को लेकर प्रशासन कई तरह के कार्य कर रहे है. ऐसे में प्रशासन ने एक नवाचार किया है. बीकानेर में पहली बार अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र शुरू किया गया है. यह जूनागढ़ के पीछे स्थापित अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र शुरू हुआ. जहां पहले बड़ी संख्या में गंदगी रहती थी. लेकिन यह अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र बनने से लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी. इस कचरा पात्र की खासियत है कि यह अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र फिनलैंड से आयात किया गया है. इसकी क्षमता 1.25 टन है. यह डस्टबिन लगभग 70 प्रतिशत भरने के बाद इसे जेसीबी के माध्यम से खाली किया जाएगा.
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने में ऐसे प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है. आसपास के सभी लोग इस कचरा पात्र में ही कचरा डालें, जिससे इस स्थान को स्वच्छ बनाए रखा जा सके. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से नवाचार के तौर पर एक स्थान पर यह पहल की गई है. इसकी सफलता के आधार पर अन्य स्थानों पर भी ऐसे अर्द्ध भूमिगत डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे.
शहर को मिलेगी कचरे से निजातनगर निगम आयुक्त मनीष मयंक ने बताया कि निगम की ओर से यहां चौबीस घंटे होमगार्ड और सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई. जिससे आसपास के लोगों को कचरा पात्र के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सके. इसे मॉडल के रूप में तैयार किया गया है. जहां बैठने की व्यवस्था की गई है. यहां समाचार पत्र रखे जाएंगे. जिससे आमजन यहां बैठकर समाचार पत्र पढ़ सके. यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनिल त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के दुकानदारों से संपर्क करते हुए उन्हें डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है. इसे प्रोपर तरीके से संचालित किए जाने पर यह लगभग तीस वर्षों तक जीरो मेंटीनेंस के आधार पर काम करेगा. इस दौरान निगम के कार्मिक और आमजन मौजूद रहे.
Location :
Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
शहर को मिलेगी कचरे से निजात,पहली बार शुरू हुआ अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्र