Bikaner News : नहरबंदी के साथ शुरु होने वाली पेयजल कटौती पांच दिन तक टली, 2 मई से यह है प्लान
निखिल स्वामी/ बीकानेर. बीकानेर संभाग मुख्यालय समेत जिलेभर में पूर्ण नहरबंदी के साथ शुरू होने वाली पेयजल आपूर्ति में कटौती पांच दिन के लिए टल गई है. जलदाय विभाग के एस ई दीपक बंसल ने बताया कि अब इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 1 मई तक पेयजल चलाया है. पानी की मात्रा भी ढाई हजार क्यूसेक से बढ़ाकर चार दिन के लिए छह हजार क्यूसेक कर दी गई है. इससे क्षेत्र को नहरबंदी में बड़ी राहत मिली है.
जलदाय विभाग अब दो मई के बाद एक दिन के अंतराल से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शुरु करने के लिए प्लान बना रहा है. अंतिम चार-पांच दिन नहर में पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग भी पंजाब ने मान ली. इंदिरा गांधी नहर में शुक्रवार को छह हजार क्यूसेक पानी का प्रवाह कर दिया गया. बैराज से 1 मई की रात 12 बजे जलप्रवाह शून्य होने की संभावना है.
आपके शहर से (बीकानेर)
जलदाय विभाग जिलेभर में पेयजल डिग्गियों, जलाशयों और गांवों के आस-पास की कृषि डिग्गियों में जल भंडारण कर सकेगा. शहरी क्षेत्र में पानी आपूर्ति के लिए बने बीछवाल और शोभासर जलाशय की जलभराव क्षमता 1500-1500 एमएलडी है. दोनों जलाशय शत-प्रतिशत भरे हुए हैं. रोजाना जितना पानी छोड़ा जाता है, नहर से आ जाता है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 1 मई को पंजाब में हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में पानी बंद किया जाता है, तो दो दिन के बाद तक पानी आता रहेगा. ऐसे में जलाशयों में भंडारित पानी को 3 मई से उपयोग में लिया जाएगा.
हालांकि नहरबंदी 25 मई तक है और इसके तीन-चार दिन बाद नहर में पानी पहुंचेगा. बीकानेर शहरी क्षेत्र में एक लाख 30 हजार उपभोक्ता जलदाय विभाग के दोनों जलाशयों से पेयजल आपूर्ति पर निर्भर हैं. उपभोक्ताओं को बीछवाल जलाशय से 65 तथा शोभासर जलाशय से 78 मिलियन लीटर पानी की प्रतिदिन आपूर्ति होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 16:44 IST