Bikaner News: 100 नंबर पर आया फोन, सामने से थरथराते हुए बोला चोर- चोरी करने आया था, फंस गया हूं, बचा लो प्लीज!

बीकानेर: पुलिस और चोर के बीच हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहता है. पुलिस हमेशा चोर के पीछे ही रहते हैं और चोर की हमेशा कोशिश होती है कि वो पुलिस को चकमा देता जाए. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला देखा है जहां चोर खुद सामने से पुलिस के पास मदद के लिए आए. ऐसा काफी कम ही होता है. हाल ही में ऐसी स्थिति का सामना किया बीकानेर पुलिस ने. बीकानेर पुलिस को सौ नंबर पर एक कॉल आया. कॉल करने वाला कोई और नहीं बल्कि चोर था.
जी हां, जिस हेल्पलाइन को पुलिस ने चोरों से बचने के लिए जारी किया है, उसी पर खुद चोरों ने कॉल किया. ना सिर्फ उन्होंने बीकानेर पुलिस को कॉल किया बल्कि उनसे मदद भी मांगी. चोरों ने पुलिस को बताया कि वो एक घर में चोरी करने आए थे लेकिन अब वहीं फंस गए हैं. साथ ही उन्हें जान का भी खतरा है. ऐसे में चोरों ने पुलिस से आकर तुरंत उनकी मदद करने की रिक्वेस्ट की. ये अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
हेलो, मैं चोर बोल रहा हूंबीकानेर कंट्रोल रूम में तब पुलिसकर्मी हैरान रह गए जब उनके पास एक अजीब कॉल आया. सौ नंबर पर घंटी बजने पर जब पुलिस वाले ने कॉल रिसीव किया, तो सामने से एक शख्स ने कहा कि वो चोर बोल रहा है. उसे मदद की जरुरत है. पुलिस ने इसे किसी का मजाक समझ कॉल काट दिया लेकिन थोड़ी देर बाद दुबारा कॉल आया. चोर ने डरते हुए पुलिस से मदद मांगी. उसने अपनी जान को खतरा बताया. इसके बाद पुलिस बताए गए लोकेशन पर पहुंच गई, जहां पूरा मामला सामने आया.
गए थे चोरी करने, फंस गएपता चला कि विचलाबास में एक खाली घर में दो चोर घुस आए थे. लेकिन थोड़ी देर बाद घर का मालिक वहां आ गया. घर के अंदर से आती आवाजें सुनकर शख्स ने आसपड़ोस से सभी को बुला लिया और चोरों को हर तरफ से घेर लिया. बाहर भीड़ देख चोर घबरा गए और समझ गए कि भीड़ के हाथ लगे तो जान भी जा सकती है. इस कारण उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन में कॉल किया और मदद मांगी. पुलिस ने आकर चोरों को भीड़ से बचाया. फिलहाल चोर पुलिस की हिरासत में है. दोनों पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
Tags: Ajab Gajab, Bikaner news, Shocking news, Trending news, Unique news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:31 IST