Bikaner received more than five inches of rain, rain stopped in many districts, monsoon will intensify again from August 9

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. बुधवार को झमाझम बारिश के बीच कुछ जिलों में बुधवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा. इसके अलावा पाली, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर थम गया है.
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी हो गया जो कि घने बादलों के साथ देर रात तक रुक-रुक कर चलता रहा. वहीं बीते 24 घंटों मे बीकानेर के कोलायत में सर्वाधिक 132 एमएम बारिश दर्ज की गई वहीं कोटा के सुल्तानपुर में 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है, जो अगले दिन कुछ दिन रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 9 अगस्त तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून की बारिश होगी, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा. इस बीच कुछ शहरों के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़ा जयपुर, टोंक, अजमेर सहित कई जिलों को पानी पिलाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. इसके चलते बुधवार इसका जलस्तर बढ़कर 311.72 आरएलमीटर पर पहुंच गया है. वहीं इस सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी से भी बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. शाम तक त्रिवेणी 2.60 मीटर के उफान पर बह रही थी. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है.
अब आगे क्या रहेगा मौसम का मिजाजमौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौरा आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त को फिर से मानसून सक्रिय होने और अनेक स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 07:25 IST