Rajasthan
Bindori of two Dalit sisters had to be pulled out in Barmer, panch patels stopped hookah water | राजस्थान में घोड़ी पर बिंदोली निकाली तो किया हुक्का-पानी बंद, पंचों ने परिवार को समाज से किया बहिष्कृत
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 02:23:45 pm
Rajasthan News: एक भाई ने अपनी बहनों की बिंदोली घोड़ी पर निकाली तो पंचों ने हुक्का-पानी बंद कर परिवार काे समाज से बहिष्कृत कर दिया।
सिवाना (बाड़मेर)। एक भाई ने अपनी बहनों की बिंदोली घोड़ी पर निकाली तो पंचों ने हुक्का-पानी बंद कर परिवार काे समाज से बहिष्कृत कर दिया। इन पंचों ने मंगलवार को खालसों की वास स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित बैठक में यह निर्णय करते हुए परिवार पर पचास हजार रुपए का जुर्माना लगा कर गोठ भी कर ली।