National
Bio toilets with multilingual signage will keep city and Saryu coast clean | अयोध्या: शहर और सरयू तट को स्वच्छ रखेंगे बहुभाषी साइनेज वाले बायो टॉयलेट्स
अयोध्याPublished: Jan 15, 2024 08:48:10 pm
अयोध्या नगर निगम की ओर से सरयू के घाटों पर बड़ी संख्या में बायो टॉयलेट्स स्थापित किए गए हैं।
अनुराग मिश्रा। अयोध्या: अयोध्या में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पावन भूमि और पवित्र सरयू की साफ़ सफ़ाई एक चुनौती बन गई थी। इससे निपटने के लिए यूपी सरकार ने अफ़सरों को फ़ौरन कदम उठाने के लिए कहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए और इसी सिलसिले में सरयू नदी के घाटों पर बायो टॉयलेट्स स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से न सिर्फ पर्व पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जा रही है, बल्कि स्वच्छ अयोध्या के संकल्प को भी अमली जामा पहनाया जा रहा है। ये सभी बायो टॉयलेट्स अयोध्या नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए हैं।