Bhilwara Weather: भीलवाड़ा में गर्मी से भगवान ठाकुर जी को राहत देने के विशेष इंतजाम.

Last Updated:May 21, 2025, 19:28 IST
Bhilwara Weather: भीलवाड़ा में भीषण गर्मी के चलते श्री दूधाधारी गोपाल मंदिर में ठाकुर जी को ठंडक पहुंचाने के लिए खसखस का बंगला बनाया गया है. भगवान को मलमल के वस्त्र और मोतियों का श्रृंगार पहनाया जा रहा है.X
bhilwara weather
हाइलाइट्स
भीषण गर्मी से बचाने के लिए ठाकुर जी को खसखस का बंगला बनाया गया.ठाकुर जी को मलमल के वस्त्र और मोतियों का श्रृंगार पहनाया जा रहा है.भगवान को ठंडक देने के लिए खस, गुलाब और मोगरे के इत्र का उपयोग.
Bhilwara Weather: वर्तमान में भीलवाड़ा में भीषण गर्मी का समय चल रहा है. गर्मी के कारण आम लोगों का जीवन मुश्किल हो रहा है और इसका असर भगवान के मंदिर में भी दिख रहा है. भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट के पास स्थित श्री दूधाधारी गोपाल मंदिर में भगवान ठाकुर जी को गर्मी से राहत देने के लिए महाराष्ट्र से मंगवाए गए खसखस से बने बंगले में विराजमान किया गया है. इसके अलावा भगवान के भोग और पहनावे में भी बदलाव किया गया है.
भगवानों को गर्मी से बचाने के उपायश्री दूधाधारी गोपाल मंदिर के पुजारी पंडित कल्याण शर्मा ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे आम जनता के साथ-साथ भगवान को भी गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. वर्तमान समय में हिंदू पंचांग के अनुसार जेष्ठ महीना चल रहा है, जिसमें भीषण गर्मी होती है. हमारे निंबार्क संप्रदाय में ठाकुर जी की सेवा का अलग विधान है. इस गर्मी के मौसम में हम ठाकुर जी के लिए ठंडी सेवाएं करते हैं.
ठाकुर जी के श्रृंगार में बदलाव किया गयाअत्यधिक गर्मी के कारण, हम सुबह से ही ठाकुर जी के लिए विभिन्न उपाय करते हैं ताकि उन्हें गर्मी न लगे. इसके तहत ठाकुर जी के श्रृंगार में बदलाव किया गया है. उन्हें मलमल के वस्त्र पहनाए जा रहे हैं और मोतियों का श्रृंगार किया जा रहा है, क्योंकि मोती अंदर से ठंडे रहते हैं. साथ ही, भगवान के लिए खस, गुलाब और मोगरे के इत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि उन्हें ठंडक और खुशबू मिल सके.
महाराष्ट्र से मंगवा खस की टाटीठाकुर जी और राधा रानी को गर्मी न लगे इसके लिए हमने महाराष्ट्र से खस की टाटी मंगवाई है और उसका बंगला बनाया है. इसके अंदर ठाकुर जी को विराजमान करवाया गया है. प्राचीन पद्धति का इस्तेमाल करते हुए ठाकुर जी को ठंडक प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही बदलते समय के अनुसार भगवान के गर्भ गृह में एयर कंडीशनर भी लगाया है जिससे ठाकुर जी को गर्मी का एहसास न हो.
गर्मी के मौसम में भगवान लग रहे शीतल भोगमंदिर के पुजारी पंडित कल्याण शर्मा ने बताया कि अब रोजाना ठाकुर जी को गर्मी से राहत देने के लिए चंदन का लेप लगाया जा रहा है, जिससे उन्हें ठंडक मिल सके. इन दिनों गर्मी बहुत बढ़ गई है और तापमान भी लगातार बढ़ रहा है, इसे देखते हुए मंदिर में ठाकुर जी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. भगवान को शीतल पदार्थ जैसे खरबूजा, ककड़ी, अंगूर, आम, श्री खण्ड, खस-शरबत और अन्य तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है. विशेष रूप से सत्तू का भोग भी अब ठाकुर जी को रोजाना गर्मी से राहत देने के लिए चढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़े
झुंझुनूं में पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार, इंसानों के साथ भगवान को भी लग रही गर्मी, लोगों से की खास अपील
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
ठाकुर जी को तपती गर्मी से राहत देने की अनूठी पहल, खस के बंगले में विराजमान