Entertainment
आलिया भट्ट को करण सिंह ग्रोवर की बेटी पर आया प्यार, देख फूले नहीं समा रहीं बिपाशा बसु

06
आलिया भट्ट ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपनी बेटी और पति रणबीर को लेकर काफी कुछ शेयर किया था. उन्होंने कहा था, ‘जिन चीजों से मैं सबसे ज्यादा हैरान हूं. वह है राहा का फैशन ऑप्शन. इस बारे में रणबीर काफी खास हैं. मुझे उनसे जाकर पूछना पड़ता है, ‘रणबीर, राहा को आज इस इवेंट पर क्या पहनना चाहिए?’ वह आकर अलमारी में से सारा ड्रेस निकालेगा और उसे एक साथ रखेगा और उसमें भी पूरी तरह से शामिल हो जाएगा. जब आपको लगता है कि मैं ही ऐसा करूंगी, तो मैं कहती हूं, ‘नहीं नहीं, यह मेरे पर छोड़ दो. मैं देख लूंगा.