Entertainment
Birthday Special: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर | Bollywood Jeetendra Birthday Actor life save of wife Shobha Kapoor plane crash karva chauth fast affair Sridevi

जितेंद्र आज मना रहे अपना 82वां जन्मदिन (Jeetendra Birthday News)
एक्टर जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर मे हुआ था। वे बचपन से मुंबई मे पले बढ़े थे। उन्होंने पत्नी शोभा कपूर से साल 1974 में शादी की। एक समय आया जब जितेंद्र को रामानायडू की शूटिंग के लिए चैन्नई जाना था, उन्होंने पत्नी को ये बात बताई तो शोभा कपूर ने कहा कि मेरे करवा चौथ का व्रत है मैं पूजा करूंगी। आप इस तारीख को नहीं जा सकते। काम जरूरी होने की वजह से जितेंद्र ने पत्नी को मना लिया और करवा चौथ पर वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट की वजह से जितेंद्र पत्नी का व्रत खोलने के लिए घर आ गए। शोभा कपूर ने फिर उन्हें जाने ही नहीं दिया और पत्नी की जिद के आगे एक्टर ने भी हार मान ली। थोड़ी देर बात खबर आई कि चेन्नई जाने वाली फ्लाइट क्रैश हो गई है और उसमें मौजूद सभी यात्री मारे गए थे।
यह भी पढ़ें
Mirzapur 3: ‘बीना भाभी’ ने ‘बाबू जी’ के साथ ऐसे दिए थे बोल्ड सीन, बोलीं- ‘डायरेक्टर ने मुझे…’

वहीं, जितेंद्र का एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ भी अफेयर रहा है। कहा जाता है कि दोनों की साथ में कई फिल्में आई थीं जिस वजह से ये अफवाह उड़ने लगी कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर जितेंद्र ने फैसला किया और वह श्रीदेवी को अपने घर ले गए और पत्नी शोभा कपूर से मिलवाया ताकि सारी बातें साफ हो सकें और जितेंद्र की पत्नी ने पति पर पूरा भरोसा कर लिया।