Entertainment
Birthday Special: पैसों के लिए बेची कॉफी, फेसबुक से मिली पहली फिल्म, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस | Bollywood Shraddha Kapoor Birthday actress worked in coffee shop first

पैसो के लिए श्रद्धा कपूर ने किया शॉप में काम (Shraddha Kapoor Birthday)
बता दें, श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई पहले मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल की। उसके बाद एक्ट्रेस ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया जो उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया और एक्ट्रेस बनने का ठान लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई का पैसा अमेरिका में कॉफी शॉप पर काम करके कमाया।
यह भी पढ़ें
Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

फेसबुक से ऐसे मिली पहली फिल्म (Shraddha Kapoor First Film)
वहीं, श्रद्धा कपूर को जो पहली फिल्म मिली थी वह फेसबुक से मिली थी दरअसल फिल्म मेकर अंबिका हिंदुजा ने श्रद्धा कपूर की फोटोज फेसबुक पर देखीं। इसके बाद उन्होंने श्रद्धा से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें उनकी पहली फिल्म तीन पत्ती ऑफर की। श्रद्धा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था पर उन्हें पहचान साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली थी।