Rajasthan
bisalpur dam | बीसलपुर बांध : पूरे मार्च नहीं बढ़ी जयपुर की प्यास – प्रतिदिन 0.5 सेंटीमीटर पानी ही लिया जयपुर शहर के लिए
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 11:00:30 pm
– पिछले वर्ष मार्च के महीने में प्रतिदिन लिया था 1.5 सेंटीमीटर पानी
जयपुर. प्रदेश में बीते महीने से ही लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे और बारिश होती रही। इससे तापमान में िस्थर रहा और ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी। इस कारण जयपुर शहर की लाखों की आबादी की प्यास में भी बढ़ोतरी नहीं हुई। जहां पिछले वर्ष मार्च के महीने में जयपुर शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई के लिए बीसलपुर बांध से 1.5 सेंटीमीटर पानी प्रतिदिन लिया गया था।