Bisalpur Dam ban on allowing gravel mining for 20 years without environmental clearance | Bisalpur Dam: ईआरसीपी निगम को झटका, बिना पर्यावरण मंजूरी 20 साल तक बजरी खनन की अनुमति देने पर रोक
जयपुरPublished: Nov 28, 2023 07:21:28 am
Bisalpur Dam: पर्यावरणीय मंजूरी लिए बिना ही टोंक जिले के बीसलपुर बांध से 20 सालों के लिए बजरी खनन का ठेका देने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार को झटका दिया है।
Bisalpur Dam: पर्यावरणीय मंजूरी लिए बिना ही टोंक जिले के बीसलपुर बांध से 20 सालों के लिए बजरी खनन का ठेका देने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राज्य सरकार को झटका दिया है। एनजीटी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम लिमिटेड (ईआरसीपीसीएल) को निर्देश दिया कि पर्यावरणीय मंजूरी मिलने तक परियेाजना प्रस्तावक को बांध से मिट्टी निकालने (डीसिल्टिंग), उसके लिए भारी भरकम मशीन लगाने (ड्रेजिंग) और बजरी निकालने की अनुमति से रोक दिया जाए। साथ ही, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से कहा कि पर्यावरणीय कानूनों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाए।