bisalpur dem | बीसलपुर बांध से बड़ी खबर-त्रिवेणी नदी से बांध में पानी की आवक शुरू,,,,चार घंटे में ही आया 7 सेंटीमीटर पानी
बांध में 43 दिन में आया 7 टीएमसी पानी
जयपुर
Published: August 12, 2022 11:54:39 pm
जयपुर. बीसलपुर बांध के लिए शुक्रवार शुभ समाचार देने वाला साबित हुआ। भीलवाड़ा में झमाझम बारिश के बाद शाम 4 बजे बाद बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी का जल स्तर कुछ ही घंटों में डेढ़ मीटर से ज्यादा हो गया। इसके बाद नदी से बांध में आवक तेज हो गई और चार घंटे में ही बांध में 5 सेंटीमीटर पानी और आ गया। जिससे बांध का जल स्तर 310.97 आरएल मीटर से बढ़ कर 311.0 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंच गया। त्रिवेणी 4.70 मीटर के स्तर पर बह रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 1 जुलाई को बांध में 309.05 आरएल मीटर पानी था। मानसून के 43 दिन में बांध में 197 सेंटीमीटर पानी आ गया है जो 7 टीएमसी के लगभग है। बांध में अब जयपुर,अजमेर और टोंक जिलों को पानी सप्लाई के लिए 5 माह का पानी आ चुका है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार त्रिवेणी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बांध में नदी से पानी आने की रफ्तार भी शनिवार सुबह तक बढ़ सकती है। बांध के कैचमैंट एरिया में लगातार बारिश से बांध का जल स्तर भी धीरे धीरे बढ़ रहा है। बांध पर निगरानी बढ़ा दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। भीलवाडा में अगर एक दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहता है तो त्रिवेणी नदी का जल स्तर लगातार बढेगा और बांध के गेज में भी इजाफा होगा। मौसम विभाग ने भी अगले चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य बांध भी लबालब होने की स्थति में आ गए हैं।

अगली खबर