Rajasthan
bisalpur system mega shudown | राजस्थान के जलदाय मंत्री बोले-हर गलती की कीमत चुकानी होगी,लीकेज मरम्मत में देरी पर फर्म पर लगाया 1.50 लाख का जुर्माना

—-
हर गलती की कीमत चुकानी होगी जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि बीसलपुर सिस्टम से लिए गए शटडाउन के बाद प्रोजेक्ट के रख-रखाव की समीक्षा की थी। तब इंजीनियरों और ठेका फर्मों को चेताया था कि हर गलती की कीमत चुकानी होगी। बीसलपुर पाइप लाइन के लीकेज की मरम्मत में देरी पर जुर्माना लगाना तो शुरुआत है।