बीच सड़क ‘नाग’ बना ट्रक, चलते-चलते अचानक लगा लहराने, निगल गया दो जिंदगियां!

Last Updated:February 26, 2025, 13:54 IST
धौलपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक अनियंत्रित ट्रक के नीचे दबकर दो युवकों की मौत हो गई. घटना का वीडियो देख आपका कलेजा कांप जाएगा.
पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे दबकर दो युवकों की चली गई जान (इमेज- सोशल मीडिया)
कहते हैं ना कि जब हादसा होना है तब कहीं ना कहीं से संयोग ऐसा बन ही जाता है कि एक्सीडेंट हो जाए. भले ही आप सड़क पर कितने ही सावधानी से चल रहे हों, कई बार दूसरों की लापरवाही का खमियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ धौलपुर के दो युवकों के साथ. ये युवक तो सड़क पर ठीक से चल रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ही देर में उनके पीछे से मौत आकर उन्हें दबोच लेगी.
हादसा धौलपुर के बाड़ी रोड में मंगलवार देर शाम हुआ. सड़क पर बाइक से जा रहे दो युवकों के ऊपर ही एक ट्रक उलट गया, जिसके नीचे दबने से युवकों की जान चली गई. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में ये हादसा कैद हो गया. जिसने भी वीडियो देखा, उसने अपना माथा ठोंक लिया. मौत ऐसे भी आती है, ये देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
शादी में जाने की थी तैयारीइस हादसे में 19 साल के अरविंद और 22 साल के विजय सिंह की मौत हो गई. जहां अरविन्द की मौत ऑन द स्पॉट हो गई वहीं विजय ने अस्पताल जाने के क्रम में हार मान ली. विजय की बॉडी नब्बे प्रतिशत झुलस चुकी थी. दोनों पास के पंप से पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे. दोनों को एक शादी में जाना था. इस दौरान घर लौटने के क्रम में ये हादसा हो गया और दोनों की जान चली गई.