Entertainment
गोविंदा ने रोमांस के लिए सुनीता को किया डेट, तोड़ी सगाई, खेला 'गंदा खेल'

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: शादी के 37 साल बाद आखिरकार दोनों क्यों अलग हो रहे हैं? ये सवाल उनके हर फैंस के मन में हैं. इंडस्ट्री में भले दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें चल रही हों, लेकिन अभी तक दोनों ने इन मामले पर चुप्पी साधी हुई है. गोविंदा और सुनीता के बीच प्यार तब शुरू हुआ, जब गोविंदा हीरो भी नहीं बने थे. लेकिन गोविंदा के हिसाब से वो सीरियस नहीं थे. क्या आप जानते हैं कि सगाई के बाद भी गोविंदा ने सुनीता को चीट किया था.