Rajasthan
BJP cleaning campaign brightened the statues diya kumari | भाजपा का सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं को चमकाया

जयपुरPublished: Jan 02, 2024 06:19:52 pm
नववर्ष में मेरा सपना-स्वच्छ जयपुर हो अपना और स्वच्छ जयपुर, स्वच्छ प्रदेश के उद्घोष के साथ भाजपा का सघन स्वच्छता अभियान मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन जयपुर शहर में महापुरूषों की मूर्तियों को साफ किया गया।
भाजपा का सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमाओं को चमकाया
नववर्ष में मेरा सपना-स्वच्छ जयपुर हो अपना और स्वच्छ जयपुर, स्वच्छ प्रदेश के उद्घोष के साथ भाजपा का सघन स्वच्छता अभियान मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन जयपुर शहर में महापुरूषों की मूर्तियों को साफ किया गया। अभियान के तहत शहर के 63 स्थानों पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।