विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की तैयारी, इंटरपोल से मांगी गई मदद
रिपोर्ट- विष्णु शर्मा
जयपुर. पंजाब के प्रख्यात सिंगर सिद्धू मूसावाला हत्याकांड सहित राजस्थान के कारोबारियों को रंगदारी वसूलने के लिए धमकियां देने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा विदेश में बैठा है. राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा पर पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने कवायद तेज कर दी है.
इसके लिए डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने सीबीआई को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए 20 फरवरी को एक पत्र लिखा है, जिसमें इंटरपोल की मदद से रोहित गोदारा का पता लगाकर राजस्थान लाने की बात कही गई है. डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश राजस्थान में इंटरपोल के नोडल ऑफिसर भी है. ऐसे में डीआईजी राहुल प्रकाश ने 1 लाख रुपए के वांटेड रोहित गोदारा की धरपकड़ के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की यह पत्र लिखा जिसमें बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के एक हार्डकोर क्रिमिनल होने के दस्तावेज सहित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कनेक्शन का जिक्र भी किया है.
आपके शहर से (जयपुर)
बताया जा रहा है कि राेहित गोदारा के अलावा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के ही गैंग के गोल्डी बराड़ के खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है. राजस्थान में कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकियां देने, रंगदारी के लिए फायरिंग करवाने और कई अन्य आपराधिक वारदातों में राजस्थान पुलिस को गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर की तलाश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 18:36 IST