राजस्थान की ये मिट्टी भी उगलती है डॉलर! विदेशी युवतियों की भी है पसंद! बढ़ा देती है खूबसूरती

Last Updated:March 05, 2025, 10:31 IST
Multani Mitti:- राजस्थान के बाड़मेर और बीकानेर जिलों में पाई जाने वाली मुल्तानी मिट्टी की विदेशों में भारी डिमांड है. विदेशों की नामी कंपनियां ब्यूटी और फेस पैक जैसे प्रोडक्ट के लिए इसकी दीवानी हैं.X
मुल्तानी मिट्टी
हाइलाइट्स
मुल्तानी मिट्टी की विदेशों में भारी मांग हैबाड़मेर और बीकानेर में पाई जाती है मुल्तानी मिट्टीमुल्तानी मिट्टी से बाल और त्वचा को पोषण मिलता है
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर और बीकानेर जिलों को एक ऐसी मिट्टी की सौगात मिली हुई है, जिसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है. जुल्फों पर लगा लें तो बाल काले, घने और रेशमी हो जाते हैं. बरसों से यह भरोसा आयुर्वेद और देसी लोग तो कर ही रहे थे, लेकिन अब विदेश की नामी कंपनियां भी फेस पैक, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और क्रीम के लिए इसकी दीवानी हैं.
दरअसल मुल्तानी मिट्टी यहां तो 2500 से 3000 रुपए टन में खरीदी जा रही है, लेकिन विदेशों में इसका सौदा डॉलरों में होता है. सौंदर्य प्रसाधन कंपनियों में मांग बढ़ने से दाम भी बढ़ रहे हैं. मुल्तानी मिट्टी में सिलिका, आयरन, ऑक्साइड, चूना, मैग्नीशियम और पानी होता है. विशेष जलवायु और वातावरण में यह पाई जाती है.
विदेशों तक सप्लाई होती है मुल्तानी मिट्टीआपको बता दें, कि हर साल 25 हजार मीट्रिक टन मुल्तानी मिट्टी बाड़मेर से अन्य प्रदेशों तक जा रही है. वहां से अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचती है. बाड़मेर के कपूरड़ी, रोहिली और भाडखा में मुल्तानी मिट्टी की 11 खदाने हैं. व्यवसायी भाडखा निवासी मीठा खान बताते हैं, कि बाड़मेर से मुल्तानी मिट्टी उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और गुजरात तक भेजी जाती है. यहीं से मुल्तानी मिट्टी विदेशों तक जाती है.
पाकिस्तान में पाई जाती है ज्यादाबता दें, कि भारत, सिंगापुर के मुकाबले पाकिस्तान के मुल्तान में यह ज्यादा पाई जाती है. इसी वजह से इसे मुल्तानी मिट्टी कहा जाता है. बाड़मेर में बेंटोनाइट व कोयले की खान के ऊपर इसकी परत है. यह बालों के लिए काफी उपयोगी है. इससे बालों और त्वचा को पोषण मिलता है. मुल्तानी मिट्टी बॉडी डिटॉक्स के लिए काफी उपयोगी है. बताया जाता है कि बीकानेरी भुजिया में भी मुल्तानी मिट्टी मिलाई जाती है, जिससे उसका स्वाद अलग ही आता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 10:31 IST
homerajasthan
राजस्थान की ये मिट्टी भी उगलती है डॉलर! विदेशों में भी है इसकी भारी डिमांड
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.