‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम चाहत खन्ना के पास काम नहीं, बोलीं- 2 बच्चों की मां होने से नहीं मिल रहा प्रोजेक्ट

2018 में उन्होंने अपने पति फरहान मिर्जा पर सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. साथ ही साथ उन्होंने तलाक की अर्जी भी दे दी थी. उनकी यह दूसरी शादी केवल 5 साल चली. दो बच्चों की मां होने के बारे में उन्होंने कहा कि मदरहुड ने उनकी ताकत को दोगुना कर दिया है.
चाहत ने अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट में लिखा है- ‘मदरहुड को गलत समझा जाता है. मैं सिंगल मदर हूं और दो बच्चों को कम पैसों में पाल रही हूं. अब वे मुझे जज करते हैं कि मुझमें वह कैलिबर नहीं रह गई है, जो एक समय में थी. लेकिन मदरहुड आपको पहले दोगुना और कभी-कभी उससे भी अधिक क्षमता देता है क्योंकि आप अपने किड्स और उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हो. मेरे पास अब न तो काम है, न काम का कोई ऑफर है. लेकिन मैं कोई लेसर पर्सन या एक्टर नहीं हूं. अब मैं हर आस्पेक्ट में स्ट्रांग, फिटर और बेटर हूं.’

चाहत की पोस्ट. (Photo Credit @TheChahatt)
चाहत का मानना है कि काम मांगने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए. वे कहती हैं, ‘कई बार लोग सोचते हैं कि काम नहीं कर रहे हैं, मतलब काम नहीं करना है. वे नहीं जानते कि हम काम करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें यह बताना जरूरी है कि आप काम करने के लिए तैयार हैं. जब आप यह कह सकते हैं कि मैं काम नहीं कर सकती, क्योंकि मेरे पास समय नहीं है, तो फिर आप यह भी कह सकते कि मैं काम करना चाहती हूं?
एक्ट्रेस हर तरह के रोल को स्वीकारने के लिए तैयार हैं. वह कहती हैं, ‘मैं खुद को किसी कैटेगरी में नहीं रखना चाहती कि मैं टीवी, वेब या फिल्में ही करूंगी. ऐसा नहीं है. जो कुछ भी मेरे दायरे में होगा, मैं उसे अपना लूंगी. मैंने खुद को सीमित नहीं करना चाहती, मैं हर तरह का काम करती रही हूं.’