BJP legislature party meeting | राजे ने बैठक में जाहिर की नाराजगी,जब सांसद दुष्यंत के घर पर हुआ हमला तो क्यों नही बोले ?

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में गुटबाजी भी जाहिर हो गई। बैठक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में बैठक हुई।
जयपुर
Published: February 08, 2022 10:03:09 pm
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर आज हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में गुटबाजी भी जाहिर हो गई। बैठक नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में बैठक हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के विधायक मौजूद रहे। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर हुए हमले की निंदा की गई साथ ही विधानसभा में रीट की सीबीआई जांच, प्रदेश की कानून व्यवस्था, महिला अपराध, किसानों की जमीन लाीमी, बेरोजगारी सहित संविदाकर्मियों के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में सभी विधायकों को टास्क दिया गया है कि तीन साल में सरकार ने जो घोषणाएं की और पूरी नहीं हुई उनको भी सदन में उठाया जाए। हालांकि सदन में सत्ता पक्ष को घेरने से पहले ही विधायक दल की बैठक में एक बार फिर बीजेपी में गुटबाजी भी सामने आयी। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर पथराव की घटना के विरोध में जब निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संगठन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसद दुष्यंत सिंह के घर पर हमला हुआ तो पार्टी की तरफ से कोई भी नहीं बोला।ऐसे में सदन में सत्ता पक्ष को घेरने से पहले ही पार्टी अलग थलग नजर आ रही है।हालांकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गुटबाजी की ख़बरों से पल्ला झाड़ते नजर आएं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां से जब गुटबाजी को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो पूनियां ने कहा कि पार्टी के राजनीतिक मंच पर बैठते है तो चार चर्चाएं होती है। अपनी बात कहने का सबको हक है लेकिन सब पार्टी के निर्देशों को मानते है हम सब सदन में मजबूती से लड़ेगे।

Vasundhara Raje
अगली खबर