Rajasthan

CM Gehlot Laid The Foundation Stone Of Luxury Flats Project For MLAs – विधायकों के लिए लग्जरी फ्लैट्स परियोजना का शिलान्यास, एक ही छत के नीचे मिलेंगी तमाम सुविधाएं

-266 करोड़ रूपए की लागत से 24,160 वर्गमीटर क्षेत्र में 6 ब्लॉक में कुल 160 फ्लेट्स निर्मित होंगे, मुख्यमंत्री ने कहा, सभी की इच्छा शक्ति से विधायक आवास परियोजना को मिला मूर्त रूप

जयपुर। प्रदेश के विधायकों के लिए बहुप्रतीक्षित लग्जरी फ्लैट्स परियोजना का बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इसके अलावा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब प्रोजेक्ट, एआईएस परियोजना सहित हाउसिंग बोर्ड के कई अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास किया।

विधानसभा के पास बनने वाले इन लग्जरी फ्लैट्स का जिम्मा राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के जिम्मे है। विधायकों को एक ही छत के नीचे तमाम आधुनिक सुख-सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायकों के लिए 24,160 वर्गमीटर क्षेत्र में 6 ब्लॉक में कुल 160 फ्लेट्स निर्मित होंगे, जिन पर 266 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

शिलान्यास समारोह में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल , यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा और हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

इस मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विधायकों के आवास की समस्या काफी पुरानी थी। विधायक नगर पूर्व, पश्चिम और जालूपुरा में बने विधायक आवास काफी पुराने एवं जर्जर हो चुके थे। ऎसे में हमारी सरकार ने सालों से लंबित विधायकों की इस समस्या का समाधान करते हुए विधायक आवास परियोजना को मंजूरी दी।

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब जैसी सुविधाएं मिले
विधानसभा के पास प्रस्तावित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें और वैसी ही सुविधाएं यहां विकसित करें। उन्होंने कहा कि इस क्लब में वर्तमान के साथ पूर्व विधायकों को भी सदस्यता दी जाए।

हाउसिंग बोर्ड को मिला नया जीवन
समारोह में सीएम ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड एक समय में बन्द होने के कगार पर था, लेकिन हमारी सरकार की इच्छाशक्ति और बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों के समर्पण भाव से काम करने का ही परिणाम है कि पिछले कुछ समय में हाउसिंग बोर्ड को नया जीवन मिला है।

एक साथ आवास बनने से होंगे आपसी रिश्ते मजबूत
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि अभी तक विधायक अलग-अलग जगह बने आवासों में रह रहे थे। एक साथ 160 आवास बनने से वे एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे औक आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सभी विधायकों को एक ही जगह पर आवास उपलब्ध कराने के लिए बरसों से लंबित योजना मूर्त रूप ले रही है।

विधायक आवास परियोजना के साथ ही मानसरोवर में 52 एकड़ में सेंट्रल पार्क, प्रताप नगर में ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों के लिए आवास योजना, कोचिंग हब एवं स्टूडियो अपार्टमेंट्स जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं हाथ में ली गई हैं।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि विधायकों के लिए नए आवास बनने के बाद उन्हें अपने क्षेत्र से आने वाले लोगों को बिठाने और उनकी समस्याएं सुनने में आसानी होगी। उन्होंने बहुप्रतीक्षित विधायक आवास परियोजना को मूर्त रूप देने और विधायकों को शिफ्ट करने के चुनौतीपूर्ण कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ ही यूडीएच मंत्री को भी साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक साथ रहने पर विधायकों के परिवारों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलेगा।

इन परियाजनाओं का किया शिलान्यास-शुभारंभ
1. विधायक आवास परियोजना, ज्योति नगर, जयपुर
2. प्रतापनगर में 17,860 वर्गमीटर क्षेत्र में एआईएस रेजीडेंसी परियोजना
3. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, भिवाड़ी (अलवर)
4. स्टूडियो अपार्टमेंट योजना, सेक्टर 08 प्रतापनगर, जयपुर
5. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर 08 प्रतापनगर, जयपुर
6. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर 26 प्रतापनगर, जयपुर







Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj