BJP MLA Tanmoy Ghosh joins TMC

विष्णुपुर से बीजेपी विधायक तन्मय घोष (MLA Tanmay Ghosh) सोमवार को टीएमसी नेता ब्रत्य बसु की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। घोष के पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद टीएमसी ने कहा कि तन्मय पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रेरित थे।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच सियासी लड़ाई जारी है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने वाली टीएमसी बीजेपी को एक के बाद एक झटका दे रही है।
अब एक बार फिर से टीएमसी ने भाजपा को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के विधायक तन्मय घोष (MLA Tanmay Ghosh) ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। विष्णुपुर से बीजेपी विधायक तन्मय घोष सोमवार को टीएमसी नेता ब्रत्य बसु की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। घोष के पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद टीएमसी ने कहा कि तन्मय पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रेरित थे।
यह भी पढ़ें :- बंगाल सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक सहित 5 तृणमूल नेताओं पर त्रिपुरा पुलिस ने दर्ज की FIR
टीएमसी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ”#बंगाल के लोगों के लिए @MamataOfficial के विकास कार्यों से प्रेरित होकर, @BJP4Bishnupur के विधायक श्री तन्मय घोष श्री @basu_bratya की उपस्थिति में आज तृणमूल परिवार में शामिल हुए। हम उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।”
Inspired by @MamataOfficial‘s developmental work for the people of #Bengal, @BJP4Bengal MLA from Bishnupur Shri Tanmay Ghosh joined the Trinamool family today in the presence of Shri @basu_bratya.
We extend a very warm welcome to him! pic.twitter.com/DRj5CFKkYc
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 30, 2021
तन्मय घोष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
टीएमसी में शामिल होने के तुरंत बाद तन्मय घोष ने केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया और मोदी सरकर पर निशाना साधा। घोष ने कहा “भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। वे केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी राजनेताओं से जन कल्याण के लिए सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।”
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के बड़े नेता मुकल रॉय ने भी घर वापसी करते हुए भाजपा का साछ छोड़ दिया था और फिर से टीएमसी में शामिल हो गए थे, वहीं अभी हाल ही में युवा कांग्रेस की कद्दावर महिला नेता सुष्मिता देव भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुई हैं। विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी लगातार खुद को और अधिक मजबूत बनाते जा रही है।
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस नेता सुष्मिता देव TMC में शामिल, कल पार्टी से दिया था इस्तीफा
मालूम हो कि 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 294 में से 213 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा को कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन वह तीसरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, भाजपा ने 2016 (तीन सीट) के मुकाबाले शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार 77 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव से पहले, पूर्व भाजपा प्रमुख अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में जीत के मद्देनजर दावा किया था कि उनकी पार्टी विधानसभा में 200 सीटें जीतेगी। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान टीएमसी को एक बड़ा झटका देते हुए 41 फीसदी वोट शेयर के साथ 21 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि टीएमसी को 22 सीटें मिली थी।