Delhi Next CM LIVE: मैं दिल्ली का सीएम बनने की रेस में नहीं, बड़ी जीत दर्ज करने वाले बीजेपी विधायक ने खींचे हाथ

अधिक पढ़ें
Delhi Next CM LIVE: दिल्ली सीएम के रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. ऐसा चर्चा चल रहा था कि दिल्ली के अगले प्रधानमंत्री के रेस में भाजपा पटपड़गंज के विधायक रवि नेगी इस रेस में हैं. हालांकि, न्यूज18 से बात करते हुए नेगी ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं हूं. हमारे विधायक दल की बैठक होगी. शीर्ष नेता जो तय करेंगे, वही माननीय होगा. हमारे वहां ऐसी प्रथा नहीं है. विधायक दल में जिसका नेतृत्व होगा, सर्वसम्मति से उसी को सीएम घोषित किया जाएगा.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने दमदार अंदाज में परचम लहराया है. 48 विधायकों के साथ दिल्ली में विजय का परचम लहराया है. अब बारी है दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की. अन्य राज्यों में अपने चुनावी अभियान के तरह ही भाजपा दिल्ली लड़ रही थी. अब जब भाजपा दिल्ली में आप आदमी पार्टी के हैट्रिक को रोकने में सफल हो गई है, तब एक ही बात सामने आ रही है. दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
दिल्लीवालों का 5 साल का मुख्यमंत्री कौन होगा. कई नामों पर चर्चा चल रही है, मगर अभी से कयास लगाना सही नहीं रहेगा. पिछले कुछ चुनावी ट्रेंड को देखें तो भाजपा आलाकमान ने चौंकाते हुए उस शख्स को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया, जो रेस में कही नहीं था. राजनीतिक पंडित भी उसका अनुमान नहीं लगा पाए थे. महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हालिया चुनावों में भाजपा द्वारा अपनाई गई मिसाल को देखते हुए, वह किसी निर्वाचित विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है.
चलिए जानते हैं दिल्ली का अलगा मुख्यमंत्री कौन होगा? कौन है रेस में, किसके नाम पर चर्चा हो रही है? भाजपा आलाकमान मुख्यमंत्री पद से पूर्वांचलियों, जाटों या फिर सिखों को साधने की कोशिश करेगी. बहरहाल, जो भी हो जल्द ही इससे रहस्य बादल छट जाएंगे और दिल्लीवालों को एक नया सीएम मिल जाएगा.