BJP moves EC over Priyanka Gandhi’s Rs 21 donation jibe | प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के 21 रुपए दान को लेकर कसा तंज, भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

जयपुरPublished: Oct 21, 2023 10:32:43 pm
जयपुर। भाजपा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। राठौड़ ने बताया कि प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देवनारायण मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना कर एक लिफाफा दानपात्र में भेंट किया। छह माह बाद उस लिफाफे को खोला गया। जनता सोच रही थी, क्या होगा लिफाफे में देश के इतने बड़े नेता आए थे, लेकिन उसमें 21 रुपए निकले।
Priyanka Gandhi
जयपुर। भाजपा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। राठौड़ ने बताया कि प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि देवनारायण मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना कर एक लिफाफा दानपात्र में भेंट किया। छह माह बाद उस लिफाफे को खोला गया। जनता सोच रही थी, क्या होगा लिफाफे में देश के इतने बड़े नेता आए थे, लेकिन उसमें 21 रुपए निकले।