BJP President JP Nadda attacks Congress | ‘कर्नाटक में कांग्रेस को मौका देने से रिवर्स गियर में होगा राज्य का विकास’ – जेपी नड्डा
नई दिल्लीPublished: Apr 21, 2023 05:24:15 pm
BJP President JP Nadda Attacks Congress: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला जारी है। हाल ही में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
JP Nadda attacks Congress
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को परिणाम घोषित होंगे। चुनाव में कुछ हफ्ते बाकी रहने पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी युद्धभूमि में उतरने के लिए अपने-अपने राजनीतिक हथियारों की धार तेज़ कर दी है। चुनावी रणनीति पर तेज़ी से काम करने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर हमलों का सिलसिला भी जारी है। आज बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला।