Bjp Rajasthan No Badabandi Cp Joshi Statement At Bjp Office Jaipur | भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले-कोई बाड़ाबंदी नहीं, जनता से मिल रहे हैं विधायक

जयपुरPublished: Dec 07, 2023 08:36:09 pm
सीकर रोड स्थित रिसोर्ट में भाजपा विधायकों को ठहराने की बात सामने आने के बाद विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह को लपेटा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले-कोई बाड़ाबंदी नहीं, जनता से मिल रहे हैं विधायक
सीकर रोड स्थित रिसोर्ट में भाजपा विधायकों को ठहराने की बात सामने आने के बाद विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह को लपेटा है। बाड़ाबंदी को लेकर जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी बात नहीं है। पार्टी का अपना लोकतंत्र है। सब विधायक अपने-अपने क्षेत्र में देव दर्शन और जनता से मुलाकात कर रहे हैं। जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी और आगे के कार्यक्रम के होंगे।