Black Fungus In Rajasthan: कोरोना, ओमिक्रॉन के साथ अब ब्लैक फंगस का खतरा | now at risk of black fungus in Rajasthan

Black Fungus In Rajasthan:
आरयूएचएस में भर्ती है दो ब्लैक फंगस मरीज
जयपुर
Published: December 30, 2021 06:32:29 pm
Black Fungus In Rajasthan: राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अभी राज्य में 537 मरीज ऐसे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना और ओमिक्रॉन के बीच ब्लैक फंगस का खतरा भी एक बार फिर मंडराने लगा है। कल और आज में दो मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 69 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से अधिकतर विदेश से आए यात्री हैं। इनसे ओमिक्रॉन के फैलते संक्रमण के बाद भी विदेश यात्रा के लोगों की पर्याप्त ट्रेसिंग करने में प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। एक दिन पहले भी 23 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई, इनमें भी 4 विदेश से आए यात्री शामिल हैं। इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों में भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। अब सबसे ज्यादा जरूरत विदेश से आने वाले यात्रियों की तुरंत स्क्रीनिंग और उन्हें आइसोलेट करना है, लेकिन अब भी सिर्फ उन्हीं को आइसोलेट किया जा रहा है, जो कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

With Corona, Omicron now at risk of black fungus
आरयूएचएस में इतने भर्ती
जयपुर के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में अभी 21 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 3 ओमिक्रॉन मरीज हैं। वहीं अन्य कोरोना मरीजों में एक फ्रांस की महिला यात्री भी यहां भर्ती है।
दो मरीजों में ब्लैक फंगस
कोरोना और ओमिक्रॉन के बीच अब ब्लैक् फंगस भी डराने लगा है। अभी आरयूएचएस के एक वार्ड में दो ब्लैक फंगस का मरीज भी भर्ती है। यदि ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो स्थिति खतरनाक हो सकती।
इनका कहना है
अभी भर्ती मरीजों की स्थिति ठीक है। ओमिक्रॉन के मरीज भी लगातार ट्रेस कर यहां आइसोलेट किए जा रहे हैं।
डॉ. अजीत सिंह, अधीक्षक, आरयूएचएस
अगली खबर