कोटा पहुंचे MP सीएम डॉ.मोहन यादव, छात्रों से किया संवाद, बोले- आत्मविश्वास रखें, सफलता आपका इंतजार कर रही है

कोटा. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव एजुकेशन सिटी कोटा पहुंचे जहां उन्होंने कोचिंग विद्यार्थियों से संवाद किया. उन्होंने छात्रों को धर्म, अध्यात्म और इसके वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी और डॉ. नवीन माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद रहे.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोटा शिक्षा की धरती है, और यहां आकर विद्यार्थियों के बीच खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं. ऐसा लग रहा है, जैसे पुराने दिन वापस लौट आए हैं. मैं अपना उदाहरण देना चाहूंगा, मेरा चयन प्री-मेडिकल टेस्ट में हुआ था और इंदौर मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया था, लेकिन मैंने बीएससी करने और फिर राजनीति में आने का रास्ता चुना. कड़ी मेहनत के बाद आज मैं आपके सामने उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में हूं. जीवन के किसी भी क्षेत्र में जाएं, आत्मविश्वास रखें. सफलता आपका इंतजार कर रही है. असफल होने पर निराश न हों. एक राजनेता के जीवन में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं, इससे सीख लें.’
हार न मानकर लगातार प्रयास करते रहेउन्होंने अब्राहम लिंकन का उदाहरण दिया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब्राहम लिंकन ने कई चुनाव हारे, लेकिन फिर राष्ट्रपति बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 साल की उम्र तक कोई चुनाव नहीं लड़ा था. लेकिन जब चुनाव लड़ा, तो मुख्यमंत्री बने और फिर प्रधानमंत्री. आपके जीवन में कौन सा अवसर कब आएगा, यह निश्चित नहीं है, लेकिन लगातार प्रयास करते रहना चाहिए. चाहे मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा हो, हर जगह चुनौतियां हैं. लेकिन हमें पूरी ईमानदारी से सफलता के लिए कोशिश करनी चाहिए.
श्रीकृष्ण जैसे विद्यार्थी बनने का दिया संदेशउन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ग्रह-नक्षत्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भी जानकारी रखनी चाहिए. उन्होंने श्रीकृष्ण जैसे विद्यार्थी बनने का संदेश दिया, जिन्होंने लंबे समय तक शिक्षा लेने के बाद महाभारत के युद्ध में गीता का उपदेश दिया, जो सभी वेदों का सार है. यदि विद्यार्थी पूरे मनोयोग से सीखते हैं, तो वह ज्ञान जीवन भर उनके साथ रहेगा. दोस्ती भी कृष्ण-सुदामा जैसी होनी चाहिए, जिसमें अटूट विश्वास हो. सालों बाद मिलें लेकिन एक दूसरे में अटूट विश्वास रखते हुए साथ रहें.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan CM, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 12:48 IST