जयपुर में पानी की ‘कालाबाजारी’, फ्री वाले टैंकर के वसूल रहे 600-700 रुपये, केस दर्ज किया तो मचा दिया बवाल – Black marketing of drinking water in Jaipur in scorching heat Government supplied tanker charging 600-700 Rupees

जयपुर. राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच राजधानी जयपुर में पानी की कालाबाजारी सामने आई है. जलदाय विभाग ने जब इस कालाबाजारी को रोकने का प्रयास किया तो कोहराम मच गया. जलदाय प्रशासन ने भीषण गर्मी में सरकारी पानी की कालाबाजारी करने वाले चार टैंकर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसके बाद टैंकर संचालकों ने जयपुर में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है. जलदाय प्रशासन ने पानी की कालाबाजारी करने के वीडियो भी जारी किए हैं.
पीएचईडी के इस स्पेशल ऑपरेशन में सामने आया कि जयपुर साउथ के ड्राइवर लक्ष्मण, नारायण, हिम्मत और वीरेन्द्र जलदाय विभाग के टैंकर को मोटी रकम लेकर बाजार में बेच रहे थे. जलदाय विभाग की ओर से जारी किए गए इन वीडियो में टैंकर चालक आम जनता से एक टैंकर के 600 से 700 रुपये की कीमत वसूलते नजर आ रहे हैं. जबकि सरकार ने सभी टैंकरों का वितरण निशुल्क कर रखा है. टैंकर सप्लाई करने वाली फर्म को इसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है. लेकिन टैंकर संचालकों ने गर्मी के हालात देखते हुए आम जनता को मुफ्त दिए जाने वाले पानी से मुनाफा वसूलना शुरू कर दिया.
सरकार मुफ्त देती है टैंकर वाला पानीटैंकर संचालक एक तरफ टैंकर आपूर्ति के नाम पर सरकार से मोटी रकम वसूल रहे हैं. दूसरी तरफ जनता को पानी बेच रहे हैं. जलदाय विभाग के हाईटैंड से निशुल्क मिलने वाले पानी को बाजार में 600-700 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से बेचा जा रहा है. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा के निर्देश पर करधनी थाने में इन चार ड्राइवर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
रोजाना 300 टैंकर लगाते हैं दो हजार फेरेचार टैंकर संचालकों के खिलाफ केस दर्ज होते ही सभी टैंकर चालक इस कार्रवाई के विरोध में उतर आए. उन्होंने जलदाय प्रशासन पर दवाब बनाने के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति बंद करने की सूचना प्रशासन को भेज दी है. जलदाय विभाग की ओर से जयपुर के अंदर करीब 300 टैंकर से प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जाती है. इन टैंकर्स के फेरे इतने होते हैं कि प्रतिदिन इनकी संख्या दो हजार टैंकर तक पहुंच जाती है.
जयपुर ग्रामीण के काफी इलाकों में भी टैंकरों से की जाती है आपूर्तिइसके अलावा जयपुर के ग्रामीण इलाके में भी करीब 250 टैंकरों से पानी आपूर्ति की जा रही है. नौतपा की तेज गर्मी के कारण जयपुर के बाहरी इलाकों में पेयजल आपूर्ति टैंकरों के सहारे ही की जाती है. जयपुर के करीब दस लाख से ज्यादा परिवारों में से सिर्फ पांच लाख परिवारों के पास जलदाय विभाग की ओर से जारी किए गए पेयजल कनेक्शन हैं. शेष पांच लाख परिवार निजी ट्यूबवैल और निजी टैंकरों के साथ साथ जलदाय विभाग की ओर से टैंकर्स से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति पर निर्भर हैं. गर्मियों में पेयजल की किल्लत के कारण जयपुर के सभी इलाकों में पानी लो प्रेशर से घरों में पहुंचता है. इसके कारण पेयजल कनेक्शन वाले तीस फीसदी लोगों को भी टैंकर के पानी की जरूरत पड़ती है.
Tags: Drinking water crisis, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 15:18 IST