Rajasthan
Blackbuck hunting Case salman khan witness Chogaram bishnoi death | सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा दिला चुके चश्मदीद छोगाराम विश्नोई का निधन
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 02:47:50 pm
Blackbuck Poaching Case: : छोगाराम लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनको ज्यादा खून बनने की गंभीर बीमारी थी।
Blackbuck Poaching Case: फिल्म स्टार सलमान खान से जुड़े 1998 के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में इकलौते चश्मदीद गवाह रहे छोगाराम बिश्नोई का मंगलवार को निधन हो गया। छोगाराम की गवाही के बाद ही सलमान खान को पांच साल की सजा हुई थी। छोगाराम लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनको ज्यादा खून बनने की गंभीर बीमारी थी। इसी वजह से उनको बार बार रक्तदान करना पड़ता था, उनके निधन पर विश्नोई समाज की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है।