Blackout in Rajasthan : राजस्थान के इन 2 जिले में पूरी रात रहेगा ब्लैकआउट, कॉलेज-स्कूलों में छुट्टी – Breaking news These two Rajasthan districts will be blackout whole night schools colleges closed after Indian Army Missile attack Pakistan

Last Updated:May 07, 2025, 23:47 IST
Blackout in Rajasthan : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जोधपुर और बीकानेर जिला प्रशासन ने पूरी तरह शहर को ब्लैक आउट रखने का बड़ा फैसला लेते लिया है. 8 मई कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी रहेगी. ब्…और पढ़ें
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राजस्थान के दो जिलों जोधपुर और बीकानेर पूरी तरह रहेगा ब्लैक आउट…
हाइलाइट्स
जोधपुर और बीकानेर में ब्लैकआउट रहेगा.8 मई को कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी.पुलिस प्रशासन ब्लैकआउट का पालन कराएगा.
जोधपुर. भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. फैसले के तहत पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा.पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ब्लैकआउट का पालन करा रहा है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी. कलेक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर पर 8 मई कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी रहेगी. ब्लैकआउट की पालना के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिकारी तैनात हैं. डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं.पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है. वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जयपुर से मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
इधर, भीलवाड़ा में बुधवार रात साढ़े 10 बजे से जिले में अचानक सायरन गूंजने लगे. देखते ही देखते जिला एकाएक अंधेरे में डूब गया. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार किसी भी तरह के हवाई हमले की स्थिति के दौरान उससे निपटने के लिए बरती जाने वाली सतर्कता के तहत आयोजित ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का हिस्सा था. पूरा शहर कुछ देर के लिए थम गया. रात को जैसे ही सायरन बजा घरों से लेकर बाजार, धार्मिक स्थलों से लेकर होटलों तक, हर जगह की लाइटें बंद कर दी गईं. स्ट्रीट लाइट बुझा दी गईं. लोग वाहनों की हेडलाइट्स बंद कर अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर शांतिपूर्वक इंतजार करते रहे. मोबाइल की फ्लैशलाइट तक का प्रयोग नहीं किया गया. पर्यटन स्थलों, पेट्रोल पंप, होटल सभी जगहों पर पूरा अंधेरा छा गया. मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर परिषद, विद्युत विभाग, आपदा प्रबंधन दल सहित सभी विभागों ने मिलकर काम किया.
बीकानेर में मिली मिसाइल नुमा चीज बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में मिसाइल/बमनुमा चीज मिली. करणीसर भाटियान गांव से दो किमी दूर बरजू गां की तरफ धोरों में चीज मिली. एक किमी एरिया में टुकड़े बिखरे मिले. रेतीले धोरों में दो जगह गहरे गड्ढे हुए. पूगल थानाधिकारी पवन सिंह ने टीम के साथ सर्च अभियान चलाया. पूगल SDM राजेंद्र भींचर और तहसीलदार दिव्या बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पूगल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अफसरों को सूचना दे दी है. किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है. पूगल पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान के इन 2 जिले में पूरी रात रहेगा ब्लैकआउट, कॉलेज-स्कूलों में छुट्टी